लालसोट : डॉक्टर द्वारा मरीज से रेप मामले में पीड़िता का कराया मेडिकल और बयान

Share:-

लालसोट थाने में दर्ज हुआ था निजी चिकित्सक के खिलाफ मामला

दौसा। दौसा जिले के लालसोट में एक महिला के साथ चिकित्सक के द्वारा रेप किए जाने के मामले में पुलिस ने 29 वर्षीय पीड़िता का मेडिकल कर दिया है साथ ही उसके बयान भी दर्ज कर लिए हैं। दरअसल जयपुर जिले के कोटखावदा तहसील के एक गांव की रहने वाली 29 वर्षीय पीड़िता ने लालसोट थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि वह लालसोट की सरकारी अस्पताल में स्त्री रोग के इलाज के लिए पहुंची थी लेकिन 27 सितंबर को सुबह 11 बजे वहां किसी व्यक्ति ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय लोदी ईदगाह कॉलोनी में उनके क्लीनिक पर बैठते हैं जिसके बाद महिला उस क्लीनिक पर पहुंची तो महिला के साथ इलाज के नाम पर छेड़छाड़ की गई और उसके साथ दुष्कर्म किया गया इस पूरे मामले में लालसोट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है हालांकि जानकारी की तो पता चला कि डॉक्टर अजय लोदी स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है, ना ही सरकारी अस्पताल के डॉक्टर है। वे होम्योपैथिक डॉक्टर हैं और लालसोट में एक क्लीनिक चलाते हैं फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के मेडिकल और बयान कर दिए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। लालसोट थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि महिला के द्वारा दुष्कर्म के आरोप के मामले में जानकारी है, पीड़िता के मेडिकल और बयान कर दिए हैं, आरोपी एक निजी डॉक्टर बताया जा रहा है। दौसा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुभाष बिलोनिया ने बताया कि लालसोट थाने में जो केस दर्ज हुआ है उसमें शामिल अजय लोदी नामक व्यक्ति किसी भी सरकारी अस्पताल का डॉक्टर नहीं है और ना ही स्त्री रोग विशेषज्ञ है। वह लालसोट में होम्योपैथिक डॉक्टर है और एक क्लीनिक चलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *