बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

Share:-

रायसर थाना क्षेत्र अधीनस्थ एक गांव से पीड़िता ने उसके साथ दुष्कर्म करने की शिकायत के बाद थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं । पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 1 महीने पहले थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि खुशी राम मीणा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए उसके घर सहित अन्य जगहों पर दबिश दी लेकिन सफलता नहीं मिली। आरोपी को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की सूचना लगने के बाद वह घर से फरार हो गया। आरोपी गिरफ्तारी के डर से ट्रक ड्राइवरी करने लग गया था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस आउट की साथ ही मुखबिर तंत्र की भी मदद ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुखी राम पुत्र हनुमान सहाय उम्र 21 साल जाति मीणा निवासी भूरियावाली ढाणी तन अजबगढ़ थाना प्रतापगढ़ को दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *