जोधपुर। लोहावट पुलिस थाना में एक गांव में युवती का घर से अपहरण कर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने तथा आर्य समाज की रीति-रिवाज से उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी करने का मामला दर्ज हुआ है।
लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि गत 13 अप्रेल को रात्रि के समय वह लघुशंका के लिए घर से बाहर खेत में गई। उस समय एक कार आई, जिसमें तीन लोग सवार थे। वे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। उसे जोधपुर शहर में एक होटल के कमरे में रखा। वहां पर एक युवक ने तीन दिन तक दुश्कर्म किया तथा दो अन्य ने उस युवक का सहयोग किया। उन तीनों ने जान से मारने की धमकी देकर मानसिक दबाव बनाया तथा एक युवक के साथ आर्य समाज की रीति-रिवाज से उसकी इच्छा के विरुद्ध विवाह करवा दिया। उसके दस्तावेज भी उनके पास है। रिपोर्ट में बताया कि उसके अपहरण के बाद उसके पिता ने थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
2023-05-05