बौंली- बामनवास : सवाई माधोपुर परिवार व पोक्सो न्यायालय ने बौंली थाने में अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के28 जून 2023 को दर्ज मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश करने एवं रिमांड चाहने पर न्यायालय ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर बौंली पुलिस के सुपुर्द किया है। अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हो जाने के बाद इनमें से एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है एवं शेष फरार चल रहे तीन आरोपियों पर पुलिस द्वारा ₹5हजार का इनाम घोषित किया गया था जिसमें बौंली पुलिस ने एक टीम गठित कर इन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की और इनमें से दो आरोपी मुंशीलाल व राजमल उर्फ राजू मीणा निवासी जटलाव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सोंपा है एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस को तलाश है।
2023-09-30