-ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को पकड़ चारपाई से बांधकर जमकर पीटा, वीडियो वायरल
– बसवा एसएचओं को ढिलाई बरतने पर किया निलंबित
दौसा,17 अगस्त(संतोष तिवाड़ी): राजस्थान में एक बार फि र खाकी शर्मसार हुई है और महिला सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला दौसा में सामने आया है जहां रक्षक ही भक्षक बन गया और उसने 30 वर्ष की एक महिला के साथ स्वतंत्रता दिवस की रात को दुष्कर्म किया जब महिला चिल्लाई तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और इसके बाद गांव वालों ने पुलिसकर्मी को ऐसा सबक सिखाया जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वही इस मामले में एसपी वंदिता राणा ने बसवा थाने के एसएचओ रामनिवास मीणा को सस्पेंड कर दिया है। तथा मामले की जांच बांदीकुई पुलिस उपाधीक्षक को सौंप दी है।
वायरल तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह शख्स महेश गुर्जर है। जो दौसा जिले के सोडाला-बासड़ा गांव का रहने वाला है। सिकंदरा थाने में पुलिस का जवान है। 15 अगस्त की रात को आरोपी महेश गुर्जर बसवा थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचा और 30 वर्षीय महिला के साथ रेप करने लगा। जब महिला ने मना किया तो आरोपी पुलिसकर्मी ने गोली मारने की धमकी देकर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसी बीच जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों को जामा हो गई और उन्होंने पुलिसकर्मी को दुष्कर्म करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पुलिसकर्मी को चारपाई से बांध उसके साथ जमकर मारपीट की गई।
कई घंटे तक मारपीट के बाद बसवां थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई। सूचना के बाद बसवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मी को भीड़ के चंगुल से छुड़वाया और बसवा थाने में लाया गया। इधर 16 अगस्त को इस मामले में पीडि़ता ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। इस पूरे मामले में अब पुलिस जांच कर रही है लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं उससे निश्चित रूप से राजस्थान में एक बार फि र कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार तो ऑपरेशन गरिमा चलाकर महिलाओं लड़कियों को मनचलों से मुक्ति दिलाने का दम भर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं।
इस मामले में दौसा एसपी वंदिता राणा ने घटना की जानकारी नहीं देने और मुकद्मार दर्ज करने में भी 24 घंटे लगाने पर बसवा थाने के एसएचओ रामनिवास मीणा को सस्पेंड कर दिया है।
2023-08-17