भीलवाड़ा में मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। यहां कोतवाली थाना इलाके में 6 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है। घटना बीती रात दो बजे की है। यहां बच्ची अपने घर में माता-पिता के साथ सो रही थी, तभी अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आया, जो इस बच्ची को उठा ले गया और रेप करने के बाद उसे घर से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया। इस बीच बच्ची ने कुछ दूर रहने वाले एक व्यक्ति को नींद से जगाया, इसके बाद बच्ची घर पहुंची। बच्ची की हालत देखकर परिजन सकते में आ गये। बच्ची की हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस का कहना है कि अभी तक रेप करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं होने से वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस जांच कर रही है। उधर, इस घटना के बाद इलाके के माता-पिता को अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोतवाली थाना इलाके में रहने वाला एक परिवार रविवार रात खाना खाने के बाद बच्चों के साथ सो गया। रात करीब दो बजे कोई बदमाश घर में घुस आया, जो परिजनों के साथ सोई छह साल की बच्ची को उठा ले गया। दरिंदे ने इस मासूम के साथ रेप किया। बताया जा रहा है कि तड़के करीब चार बजे दरिंदा इस बच्ची को लहूलुहान हालत में घर से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया। इस बच्ची ने घर से कुछ दूरी पर रहने वाले एक व्यक्ति को नींद से जगाया। यह व्यक्ति एक बारगी बच्ची को देखकर घबरा गया। उसने बच्ची से पूछा तो उसने अपने पिता का नाम बताया। बाद में इस व्यक्ति ने बच्ची को घर भिजवा दिया।
बताया गया है कि घर पहुंचने पर बच्ची के परिजनों की नींद खुली तो बच्ची की हालत देखकर वह सकते में आ गये। बच्ची के कपड़े मिट्टी में भरे थे। वारदात का पता उस समय चला जब बच्ची की तबीयत खराब होने लगी और प्राइवेट पाट्र्स में दर्द से वह चिल्लाने लगी। इसके बाद यह बच्ची बेहौश हो गई। बच्ची के कपड़ों पर खून लगा था। ऐसे में परिजनों को बच्ची के साथ रेप होने का पता चला। वे, बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। उधर, बच्ची के साथ रेप की खबर से पुलिस भी सकते में आ गई। कार्यवाहक डीएसपी सिटी रामचंद्र चौधरी, व कोतवाल अस्पताल पहुंचे और मामले की परिजनों व डॉक्टर्स से जानकारी ली। इसके बाद ये अधिकारी घटनास्थल भी गये और क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की। कोतवाल का कहना है कि अभी तक दरिंदे का पता नहीं चल पाया है। उसका पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं दूसरी और इस वारदात के बाद क्षेत्रीय लोगों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आये।
2023-05-08