उदयपुर, 11 सितम्बर(ब्यूरो): शहर के अंबामाता थाने में एक विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि डेढ़ साल से ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा है।
पीड़िता ने बताया कि सज्जननगर निवासी इमरान अली पुत्र जाकिर हुसैन उसका परिचित है और वह उससे कभी—कभार बात करती थी।
उदयपुर के अंबामाता पुलिस थाने में एक विवाहिता ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह करीब डेढ़ साल से आरोपी से परिचित थी और फोन पर उसकी कभी-कभार आरोपी से बात होती थी। आरोपी ने उसे धोखे से प्रतापनगर स्थित एक मकान में बुलाया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने की हमेशा धमकी देता रहता है। मिलने के लिए बार-बार दबाव बनाता है। मना करने पर पीड़िता के मोबाइल पर पिता को मारने के धमकी भरे मैसेज भी भेजे हैं। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इधर, पुलिस ने मामले को लेकर पीड़िता का मेडिकल करवाया है। आरोपी की तलाश में जुटी गई है।
2023-09-11