देवर विधवा भाभी का 6 माह से कर रहा है देह शोषण
शादी का झांसा देकर महिला के साथ 8 साल से कर रहा है दुष्कर्म
पिछले 24 घंटे में जिले के 4 थानों में दर्ज हुए दुष्कर्म के मुकदमे
दौसा, 19 अगस्त : दौसा जिले में पिछले 24 घंटों में बलात्कार के 4 मुकदमे दर्ज हुए हैं पुलिस ने मुकदमें दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र की एक बेवा ने अपने ही देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी इसके पश्चात परिवार के तीन लोग उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए मारपीट करते आए। 6 महीने पहले उसके सगे देवर गोकुल ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन लोक लाज के भय से घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। देवर लगातार 6 महीनों से उसका देह शोषण कर रहा है।
वहीं, आरोपी देवर ने 12 अगस्त की रात करीब 2
बजे जहां विधवा भाभी सो रही थी। उस कमरे में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान विधवा महिला ने विरोध कर चिल्लाने लगी। जिस पर आरोपी देवर गोकुल ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी।
नग्न व्यक्ति ने स्कूली छात्राओं का रोका रास्ता
20 साल का युवक स्कूल जा रहीं 3 नाबालिग लड़कियों के आगे नग्न हालत में रास्ता रोककर खड़ा हो गया। इस दौरान घबराकर बच्चियां वहां से भाग गई तो पीछा करने का भी प्रयास किया। लड़कियां जब शाम को स्कूल से लौटीं तो उन्होने परिजनों को पूरी बात बताई। जिस पर परिवार के लोगों ने बैजूपाड़ा थानें में मामला दर्ज कराया है।
रिपोर्ट में बताया कि 17 की अगस्त की सुबह सवा 7
बजे तीन नाबालिक लड़कियां स्कूल जा रहीं थी। जहां
आरोपी अजय योगी 20 निवासी कोडिया, खेतों में से नग्न हालत में निकलकर बच्चियों के सामने आकर खड़ा हो गया। यह देखकर बच्चियां घबरा गईं और स्कूल की ओर भाग गईं। स्कूल से छुट्टी होने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने युवक के खिलाफ शनिवार को बैजूपाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।
इसी तरह जिले के नांगल राजावतान क्षेत्र में एक महिला का अपहरण कर बलात्कार किए जाने का मामला नागल राजावतान थाने पर दर्ज हुआ है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इधर बांदीकुई थाना इलाके में भी एक व्यक्ति शादी का झांसा देकर पिछले 8 साल से पीड़िता से दुष्कर्म कर रहा है। इस संबंध में भी बांदीकुई थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
चारों ही मुकदमों में पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है।