जयपुर, 5 अप्रैल (ब्यूरो): कानोता इलाके में एक महिला ने रिश्तेदार के खिलाफ रेप का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एसएचओ कानोता मुकेश खारडिय़ा के अनुसार कानोता निवासी महिला ने रिपोर्ट में बताया कि नवम्बर 2020 में आरोपी रिश्तेदार उसके घर आया था। बातचीत के दौरान उसने शादी का प्रस्ताव किया और प्रेमजाल में फांसकर दुष्कर्म किया। बाद में वह उसके साथ दुष्कर्म करता और शादी करने से इनकार कर दिया। पीडि़ता ने उसका विरोध किया तो अपने पास अश्लील वीडियो होने और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा।
2023-04-07