जोधपुर। खेत में काम के बदले मजदूरी देने का झांसा देकर एक खानबदोश महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ आरोपी की तलाश शुरू की है।
डांगियावास थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया खानबदोश 30 वर्षीय महिला ने बताया कि वह जोधपुर से बिलाड़ा की तरफ मां बहन और बच्चों के साथ पैदल जा रही थी। इसी दौरान डांगियावास के पास एक व्यक्ति दुकान पर मिला और खेत में काम करवाने के बहाने उसको खेत में लेकर गया जहां पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कल थाने पहुंची पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने के साथ मौका मुआयना और पीडिक़ा का मेडिकल कराया। मामले की जांच एसीपी मंडोर पियूष कविया कर रहे है।
2023-08-10