मासूम से दरिन्दगी के आरोपी के माता—पिता बोले—हमारे जान—माल को खतरा

Share:-

उदयपुर, 12 जून(ब्यूरो)। जिले के मावली क्षेत्र में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मुख्य आरोपी कमलेश के माता—पिता ने जान—माल के नुकसान की आशंका जताते हुए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। हाल ही जमानत पर रिहा दंपती ने अदालत को बताया कि भील समाज के लोगों ने उनके गांव में घुसने पर देख लेने की धमकी दी है। उन्होंने अदालत से अपनी सुरक्षा के साथ घर की सुरक्षा तथा घर का कब्जा दिलाए जाने की मांग की है।
जेल से बाहर आने के बाद मुख्य आरोपी कमलेश राजपूत के पिता रामसिंह अपनी पत्नी किशन कुंवर के साथ कपासन स्थित ससुराल में रह रहे हैं और सोमवार को पेशी के लिए उदयपुर आए। उनका कहना है कि बेटे ने जब वारदात को अंजाम दिया था, तब दोनों घर पर नहीं थे। घटना के दिन 29 मार्च को वह बाहर गए थे। जिसके चलते अदालत में उनके खिलाफ लगाई हत्या की धारा 302 को हटा दिया किन्तु आरोप है कि दंपती ने बालिका के शव को ठिकाने लगाने में अपने बेटे की मदद की। जिसको लेकर जांच जारी है। जिसके चलते उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 201, 202 के तहत आरोप जारी हैं और उनके जमानती होने पर अदालत ने दोनों को 25—25 हजार रुपए के मुचलके भरे जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया था।

गौरतलब है कि मावली क्षेत्र में 27 मार्च से लापता आठ साल की बालिका का शव एक खंडहर से टुकड़ों में बरामद किया था। जिसको लेकर पुलिस ने पीड़िता के पड़ोसी युवक कमलेश राजपूत को हिरासत में लिया था। जिसने कबूल किया कि उसने दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या कर उसके शव के दस टुकड़े कर दिए थे। उसके माता—पिता पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे के अपराध को छिपाया ही नहीं, बल्कि बालिका के शव को फिंकवाने में अपने बेटे की मदद की। जिसको लेकर मामला पोक्सो अदालत में जारी है। इस घटना को लेकर भील समाज तथा सर्व समाज आंदोलनरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *