भीलवाड़ा । शादी का झांसा देकर युवती को फांसने के बाद उसके साथ एक युवक ने अपने पुलिसकर्मी पिता के पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में एक बार नहीं, बल्कि कई बार रेप किया। आरोप है कि युवती के फोटो भी आरोपित ने खींच लिये और उसे बदनाम करने की धमकी तक दे डाली। इन आरोपों को लेकर पीडि़त युवती ने पुलिसकर्मी के बेटे के खिलाफ प्रताप नगर थाने में रेप केस दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार, पारोली थाना इलाके की एक युवती ने थाने में दांतड़ाखेड़ी निवासी दिलखुश पुत्र रतनलाल मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि युवती अभी यहां शहर में रहती है। युवती को शादी का झांसा देकर अपनी बातों के जाल में फंसाकर दोस्ती कर ली। युवती के साथ के कई फोटो भी खींचे और इसके बाद जब वह स्कूल जाती तो रास्ते में रोकता और भीलवाड़ा घूमने जाने के लिए कहता। इसके बाद वह युवती को बाइक पर बैठाकर भीलवाड़ा पुलिस लाईन में इसके पिता रतनलाल मीणा के क्वार्टर पर ले जाता और जबरदस्ती करने की कोशिश करता। मना करने पर भी वह नहीं मानता। युवती का आरोप है कि युवक उसे कई बार भीलवाडा पुलिस लाईन के क्वार्टर पर लाया और इच्छा के विरूद्ध गलत काम करता। युवती ने उससे शादी के लिए पूछा तो वह दिसम्बर 2021 में भीलवाड़ा लाया और भीलवाड़ा कोर्ट में ले गया। युवती के नाम से एक स्टाम्प खरीदा और फिर उस पर शादी का हलफनामा बनवाया और फिर उसके बाद वह कागज भी उसने अपने पास रख लिया । इसके बाद युवती को युवक ने कहा कि उसकी नौकरी लगने के बाद वह उसे अपने घर ले जायेगा। करीब 3- 4 महिने तक वही सिलसिला चालु रखा और आये दिन युवती को पुलिस लाईन भीलवाडा में उसके पिता के क्वार्टर पर लाता और उसके साथ गलत काम करता । फिर उसने अचानक ही युवती से बात करना बन्द कर दिया। वह, फोन करती तो फोन नहीं उठाता। उलाहना देने पर उसने नौकरी की तैयारी करने व एक साल तक डिस्टर्ब नहीं करने की बात युवती से कही। युवती ने सालभर उसे परेशान नहीं किया। हाल ही में युवती को पता चला कि युवक ने पहले ही किसी ओर से सगाई कर ली और जब वह उससे मिली और इस बात के लिये कहा तो वह भड़क गया और कहा कि मैं अब तुझे अपने साथ नही रख सकता। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपों की जांच शुरु कर दी।
2023-05-31