पुलिस पर हमला कर हथियार छीनकर भागा था
उदयपुर, 2 मई(ब्यूरो)। छह दिन पहले जिले की माण्डवा पुलिस पर हमला कर हथियार छीनने वाले कुख्यात रणिया गैंग के मुख्य गुर्गा सरवण को पुलिस ने काबू कर लिया। कोटड़ा की अदालत में मंगलवार को पेश आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस दौरान उससे पुलिस से छीने हथियारों की बरामदगी के अलावा गिरोह के मुखिया रणिया और उसके बेटे खातरू एवं अन्य अपराधियों के बारे में पूछताछ की जानी है। आरोपी सरवण को पुलिस ने कोटड़ा के जंगल से काबू में किया और पुलिस से घिरा देखकर भागने के प्रयास के दौरान गड्ढे में गिरने से उसके पांव में फ्रेक्चर आया है।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने सरवण की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही रणिया तथा उसके गैंग के दूसरे सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया रणिया गैंग का दायां हाथ कहे जाने वाला 30 वर्षीय सरवण पुत्र समा बुंबरिया के सोमवार रात गुजरात सीमा से सटे गांव खातरा के समीप जंगल से गिरफ्तार किया गया। वह गुजरात में अपने साढू के यहां जाने की फिराक में था।
उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि में उससे पुलिस की छीनी सर्विस रिवाल्वर, राइफल भी बरामद की जानी है। साथ ही गैंग के सरगना रणिया तथा उसके बेटे खातरू के अलावा गैंग के अन्य सदस्यों को भी काबू किया जाना बाकी है। रणिया और उसका बेटा खातरू दोनों हिस्ट्रीशीटर तथा पुलिस के घोषित अपराधी हैं।
सिरोही में शराब के ठेके को लूटकर भागा था रणिया गैंग
सिरोही जिले में शराब के एक ठेके को रणिया गैंग ने लूट लिया था। सिरोही जिला पुलिस की सूचना पर उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर माण्डवा थाना पुलिस रणिया और खातरू के कोटड़ा क्षेत्र में होने की सूचना पर उसकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान रणिया गैंग के 30—35 बदमाशों ने घात लगाकर पुलिस को घेरकर उस पर हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर भाग निकले थे। इस घटना में माण्डवा थानाधिकारी उत्तम सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बताया गया कि राजस्थान तथा गुजरात के विभिन्न थानों में रणिया और उसके बेटे के खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज हैं।