पुलिस पर हमला कर हथियार लूटकर भागा था, रणिया और उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे सहित 33 की तलाश में जंगल छान रही पुलिस
उदयपुर, 5 मई(ब्यूरो)। जिले के माण्डवा थाने के पुलिसकर्मियों को घेरकर उन पर हमला करने वाले अपराधी रणिया गैंग के एक और आरोपी को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य आरोपी पुलिस की भनक लगते ही भाग छूटे। रणिया और उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे सहित गैंग के अन्य 33 आरोपियों की तलाश में पुलिस जंगल छानने में लगी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मांडवा थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने सिरोही बॉर्डर के जंगलों में चलाए जा रहे सर्च आॅपरेशन के दौरान रणिया गैंग के सदस्य कूकावास निवासी मुकेश उर्फ टीता पुत्र विनिया बुम्बडिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खापा, गोपालाबेडा के जंगल में छिपा हुआ था। उसके खिलाफ कोटड़ा, मांडवा और स्वरूपगंज थाने में मारपीट, चोरी तथा लूट के पांच मामले दर्ज हैं। जिनमें चालान भी पेश हो चुका है। मुकेश के साथ रणिया गैंग के दो और सदस्य थे लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह भाग निकले। पुलिस अभी भी रणिया बुंबरिया तथा मोस्ट वांटेड उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे खातरू सहित अन्य 33 आरोपियों की तलाश में अभियान चलाए हुए है और उन्हें पकड़ने के लिए रात-दिन दबिश दी जा रही है। पुलिस की टीमें उदयपुर सहित आस पास जिलों, गुजरात बोर्डर के जंगलों में उनकी तलाश में जुटी हैं।
इससे पहले पुलिस रणिया गैंग के मुख्य सरगना सरवण को पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर चुकी है, जो न्यायिक हिरासत में है। उल्लेखनीय है कि सिरोही जिले में दर्ज शराब के ठेके के लूट के मामले में माण्डवा थाना पुलिस रणिया, उसके बेटे खातरू को गिरफ्तार करने उसके गांव पहुंची तभी रणिया गैंग के तीन दर्जन से अधिक सदस्यों ने पुलिस को घेरकर उन पर हमला कर दिया और उनके हथियार लूटकर भाग निकले। इस घटना में माण्डवा थानाधिकारी उत्तम सिंह सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जिसके बाद उदयपुर जिला पुलिस के डेढ़ सौ जवान रणिया और उसकी गैंग की तलाश में जंगलों को छान रही है।