पांच दिन से 150 पुलिस के जवान तलाश रहे, रणिया गैंग नहीं लगा हाथ

Share:-

उदयपुर, 1 मई(ब्यूरो)। जिले के माण्डवा क्षेत्र में पांच दिन से पुलिस के 150 जवान कुख्यात रणिया गैंग की तलाश में दिन—रात एक किए हैं, लेकिन अभी तक उनका सुराग तक नहीं लग पाया। बुधवार को रणिया गैंग के सदस्यों ने माण्डवा थाना पुलिस को घेरकर उनके साथ मारपीट ही नहीं की, बल्कि हथियार छीन ले गए। इस घटना में माण्डवा थानाधिकारी सहित पुलिस के सात जवान घायल हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि झाड़ोल सर्कल के फलासिया, ओगणा, झाड़ोल, बागपुरा थाना और कोटड़ा सर्कल के पानरवा, माण्डवा, कोटड़ा, बेकरिया थानों की पुलिस के अलावा उदयपुर से भेजी गई विशेष टुकड़ी के जवान पिछले पांच दिन से उदयपुर, सिरोही और पड़ोसी राज्य गुजरात के जंगल में रणिया गैंग की तलाश में दिन रात एक किए हुए हैं, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं मिल पाए। माना जा रहा है कि पुलिस के खौफ के चलते बदमाश गिरोह एरिया छोड़कर भाग निकले।
उन्होंने कहा कि पुलिस का जंगल को खंगालने का काम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक कुख्यात अपराधी रणिया और उसके गिरोह के सदस्य पकड़े नहीं जाते, तब तक उदयपुर भेजी पुलिस की टुकड़ी उसी क्षेत्र में सक्रिय रहेगी।
पिछले सप्ताह रणिया गुट के बदमाशों ने किया था पुलिस पर हमला
उल्लेखनीय है कि उदयपुर जिले के माण्डवा क्षेत्र में कुख्यात रणिया गिरोह के सदस्यों को पकड़ने गई उदयपुर पुलिस पर गत सप्ताह बुधवार रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली लगने से माण्डवा थानाधिकारी उत्तम सिंह सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। थानाधिकारी उत्तम सिंह तथा कांस्टेबल मनोज का उपचार अभी भी उदयपुर के एमबी अस्पताल में जारी है। इस हमले में एएसआई सूरजमल मीणा, कांस्टेबल मुरलीधर, सोहनलाल, प्रभुलाल, देवेन्द्र और महेन्द्र कुमार को भी चोटें आई थीं, हालांकि ये सभी उपचार के बाद काम पर लौट आए हैं। बताया गया कि बदमाशों ने पुलिस पर पथराव करने के बाद फायरिंग कर दी थी और इसी दौरान वे पुलिस के जवानों से पिस्टल तथा बंदूक छीनकर भाग निकले थे।
कोटड़ा क्षेत्र में रणिया और उसके बेटे खाजरू का खौफ
बताया गया कि उदयपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र कोटड़ा में कुख्यात अपराधी रणिया बुंबरिया और उसके पुत्र खाजरू का खौफ है। इनके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती आदि के कई मामले दर्ज हैं। पूरे क्षेत्र में लोग इनके खिलाफ बोलने और आवाज उठाने से डरते हैं। ये अपराधी हथियारों से लैस रहते हैं और अपने साथ पूरी गैंग लेकर चलते हैं। इन अपराधियों के गुजरात सीमा में फरार होने की जानकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *