मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की करतूत
खोहरापाड़ा की हरिजन की बस्ती का है मामला
लालसोट,5 जून : उपखण्ड मुख्यालय के खोहरापाड़ा की हरिजन बस्ती में स्थित रामदेव मंदिर की प्रतिमा को रविवार रात्रि को एक युवक ने तोड़ कर कई टुकड़े कर दिए। प्रतिमा को तोडऩे वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने सोमवार सुबह ही उसके घर से ही लहुलुहान हालत में पकड़ लिया और बाद में परिजनों को उपचार के लिए सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह खोहरापाड़ा की हरिजन बस्ती में स्थित रामदेव मंदिर के पास जब स्थानीय लोग गुजरे तो उन्हे रोड़ पर जगह जगह खून के निशान दिखाई दिए, जिसके बाद जब उन्होंने मंदिर में देखा तो वहां बड़ी मात्रा में खून बिखरा हुआ देखा और प्रतिमा भी गायब मिली, बाद में प्रतिमा के छोटे छोटे टुकड़े मंदिर के अंदर व बाहर बिखरे हुए पड़े मिले। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई, सूचना मिलते ही तत्काल हैड कांस्टेबल महेन्द्र की अगुवाई में लालसोट पुलिस भी पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
इस बीच थानाधिकारी नाथूलाल मीना भी मौके पर जा पहुंचे। इसी दौरान यह जानकारी मिली की पास ही रहने वाला एक युवक रात्रि को घूम रहा था, जिसके बाद पुलिस उसके घर पर पहुंची तो यह युवक लहुलुहान हालत मिला और सिर पर पट्टी पर भी बंधी हुई थी। अनुमान है कि मंदिर पर गेट से इस युवक का सिर टकराने के बाद यह युवक लहुलुहान हो गया और इसी हालत में उसने प्रतिमा को भी जोड़ दिया। जब पुलिस ने इस युवक से कुछ जानकारी लेने का प्रयास किया तो उसकी दिमागी हालत सही नही होने के चलते वह उल्टे सीधे जवाब देता रहा, जिसके बाद पुलिस इस युवक को थाने पर ले आई। मामले को लेकर थानाधिकारी नाथूलाल मीना ने बताया कि प्रतिमा को तोडऩे वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है,जिसके चलते उसे उपचार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, प्रतिमा को जन सहयोग से पुन: स्थापित करवाया जाएगाा, मौके पर शांति है।