पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरुप कसाना ने की विस चुनाव लडऩे की घोषणा

Share:-


कोटपूतली-बहरोड़, 21 अक्टूबर : विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी रण अपना भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी भी अब सामने आने लगे हैं। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से सबसे पहले हंसराज पटेल चुनाव मैदान में कूदे। उन्हें भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अब दूसरे प्रत्याशी के रुप में पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरुप कसाना ने ताल ठोक दी है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने शनिवार को अपने निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की बैठक बुलाकर विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया। कसाना ने कहा कि आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में कार्यकर्ता पूरे राजस्थान में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं। कार्यकर्ता अपनी शक्ति के साथ एकजुट होकर पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे। पिछले 5 वर्षों से आरएलपी कार्यकर्ता क्षेत्र में जाकर सभी जाति, वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उनके बीच जाकर न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। परिस्थिति कैसी भी हो कोटपूतली के हितों की लड़ाई हमेशा लड़ी है। उन्होंने चुनाव लडऩे का ऐलान करते हुए कहा कि नामांकन की तिथि जल्द ही अवगत करवा दी जाएगी।

इस दौरान सुबेदार ओमकार जाट, सुमेर सिंह दादरवाल, मनोज खोजा, मदन रावत, समीर जोशी, मनोज चौधरी किसान टेंटवाले, अजय जाखड़, सुबेदार देवकरण रावत, कृष्ण चौधरी, संजीव चौधरी, प्रताप सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच दाताराम, रामस्वरूप राठौड़, संदीप मान समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *