जोधपुर पहुंचे तोगडिय़ा का किया स्वागत
जोधपुर। अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि राम मंदिर के लिए हजारों लोगों ने कुर्बानियां दी है। अब मथुरा काशी के लिए लोगों को कुर्बानियां ना देना पड़े इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। यह बात उन्होंने आज यहां जोधपुर आने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। वे यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
उन्होंने अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कहा कि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है यह खुशी की बात है। उन्होंने एनसीईआरटी पुस्तकों में रामायण व अन्य धार्मिक कथाओं का समावेश होने पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मणिपुर में बहुसंख्यक हिंदू है लेकिन उनको शरणार्थी शिविर में शरण लेनी पड़ रही है यह बड़े दुख की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि हिंदू समाज का ध्यान रखें। पांच राज्यों के चुनाव को लेकर किए गए सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया। इससे पहले जोधपुर आने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।