जयपुर, 25 अगस्त (विसं) : राखी पर्व पर महिलाएं-बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। सीएम अशोक गहलोत ने नि:शुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को राखी के दिन 30 अगस्त बुधवार को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं दु्रतगामी बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में नि:शुल्क यात्रा सुविधा मिल सकेंगी।
2023-08-25