जयपुर, 14 अक्टूबर (विसं): बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद जो विरोध के स्वर मुखिर हुए वह लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को झोटवाड़ा से टिकट कटने पर बीजेपी नेता आशु सिंह सूरपुरा व उनके समर्थक सडक़ पर उतरे। यहां से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दी गई है। इसको लेकर पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत व आशु सिंह व उनके समर्थक खासे नाराज हैं। शनिवार को आशु सिंह व समर्थकों ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रैली निकालकर बीजेपी हाईकमान को टेंशन में डाल दिया। मौके पर आशु सिंह ने कहा लोगों को संबोधित भी किया और इस दौरान उनके आंखों से आंसु भी छलक उठे। समर्थकों ने कहा कि बीजेपी को टिकट पर पुनर्विचार कर आशु सिंह को मैदान में उतारना चाहिए।
2023-10-14