आबूरोड, 3 जून (ब्यूरो): राज्यपाल कलराज मिश्र से शनिवार को माउंटआबू राजभवन में सिरोही के पूर्व महाराजा रघुवीरसिंह ने मुलाकात की। राज्यपाल से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। मुलाकात के दौरान पूर्व महाराजा रघुवीरसिंह ने राज्यपाल मिश्र से माउंटआबू के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया।
ओडिशा ट्रेन हादसे पर की शोक संवेदना व्यक्त
राज्यपाल मिश्र ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी कामना की है।
2023-06-03