राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के विरोध में जैसलमेर शहर मार्केट पूर्ण बंद।

Share:-

जिले में विरोध प्रदर्शन टायर जलाकर युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन ।
जिले के कस्बे भी रहे बंद।
सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन

जैसलमेर,

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने पर सर्व समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जैसलमेर के साथ बाड़मेर-बालोतरा जिले बंद करने के आह्वान पर बाड़मेर में सुबह से मार्केट बंद रहा। बाड़मेर में अहिंसा सर्किल पर आंदोलनकारी पुलिस बेरिकेट्स को तोड़ते नजर आए। पुलिस ने बाड़मेर बालोतरा में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहे है। इधर कल्याणपुर कस्बे के स्टेट हाईवे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

असल में सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर मामले में बाड़मेर शहर के अहिंसा सर्किल पर करीब दो घंटे तक चारों रास्ते बंद किए रखे हैं। वही टायर जला कर जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले अहिंसा सर्किल पर लगे पुलिस बैरिकेड्स को खींचकर भीड़ में ले गए। वहां पर तोड़ने लगे और उठाकर फेंकने लगे। सर्किल पर दो एएसपी, चार थानों के थाना अधिकारी में मय पुलिस जाब्ता तैनात रहा। दो घंटे की समझाइश के बाद युवा व प्रदर्शनकारी माने और ज्ञापन देकर रास्ता खुलावाया।

सर्व समाज के लोगों ने बाड़मेर शहर बंद करवाकर उसके बाद शहर में जस्टिस फॉर सुखदेवसिंह का बैनर लिए रैली निकाली। वहीं हत्यारों को फांसी दो के नारे भी लगाए। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। वहीं दूसरा ज्ञापन अहिंसा सर्किल पर युवाओं ने एएसपी को दिया।

बुधवार को जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जिले के बंद करने आह्वान के बाद बाड़मेर शहर से लेकर कस्बे बंद रहे। बालोतरा जिले के कल्याणपुर, समदड़ी सहित आसपास के सभी कस्बों का मार्केट बंद रहा। वहीं कल्याणपुर में सर्व समाज के लोगों ने टायर जलाकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उधर जैसलमेर शहर में भी व्यापारियों ने बंद आह्वान पर समर्थन देते हुए मार्केट बंद रखा। आंदोलनकारी घूम घूम कर दुकानो को बंद कराते नजर आये।

सर्व समाज के लोग सुबह हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुवे व हत्यारो की गिरफतारी की मांग को लेकर टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

हिंदू सिंह म्याजलार ने बताया कि जैसलमेर सहित रामगढ़ मोहनगढ़ फतेहगढ़ देवीकोट चांधन म्याजलार झिंझनियाली,रासला,तेजमालता सहित अन्य कस्बें बंद रहे।
ज्ञापन से पूर्व आक्रोशित युवाओं द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन में लिखा है कि हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा, लॉरेंस बिश्नोई, हत्या में शामिल हत्यारों व कई बार धमकी देने वाले संपत नेहरा व हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। सन 2012 से लगातार मिल रही धमकियों के बाद से ही परिवार द्वारा निरंतर सुरक्षा की मांग की जा रही थी जिसको लेकर समय-समय पर आलाधिकारी हुआ अवगत भी करवाया गया सरकार से सुरक्षा मांगने के बाद भी सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई इस पूरे प्रकरण की जांच माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधीश के 24 घंटे में जांच की कमेटी का गठन किया जाए और लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए,, इस पूरे हत्याकांड की जांच एनआईए से करवाई जाए इसके लिए तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करवाए जाएं।
इस पूरे प्रकरण का अनुसंधान करके फास्टट्रैक न्यायालय में मुकदमा चलाकर हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, हत्यारों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए । घटनास्थल से संबंधित लापरवाही बरतने वाले थाना अधिकारी पुलिस व अधीक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए।

करणी सेना के नेता सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि ने कहा कि गेागामड़ी 36 कोम के मसीहा थे, हर जाति और धर्म के लिए लड़ने वाले इंसान थे। आज उनकी हत्या से सभी समाज में आक्रोश फैल गया हैं। आमजन विरोध स्वरुप सड़को पर उतर आये हैं।

उन्होने कहा कि जिस जाति धर्म पर जब जब आंच आई तब तक क्षात्र धर्म निभाते हुवें सुखदेव सिंह उनके बीच में गए और उनकी पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुवे काम किया। हत्यारो को जल्द से जल्द फांसी दी जाये।

उन्होने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुवे कहा कि उन्होने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार से पिछले 2 साल पहले सिक्युरिटी की मांग की गई थी, लेकिन उन्हें सिक्युरिटी नही दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *