जोधपुर। राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल ने डेली कॉलेज इंदौर में आयोजित डीएफ मेमोरियल अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती।प्राचार्या नीरा सिंह ने बताया कि अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में वरालिका शर्मा व इरा विश्नोई ने संस्कार वेली स्कूल भोपाल के प्रतिभागियों से कड़ा मुकाबले करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती। वरालिका शर्मा ने प्रत्येक राउंड में श्रेष्ठ वक्ता का खिताब प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्राचार्या ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के 14 प्रमुख विद्यालयों ने भाग लिया। राजमाता स्कूल की सुहानी बाहेती व नेहल गहलोत ने क्विज प्रतियोगिता व हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता में दिव्या विश्नोई व जया सांखला ने भी भाग लिया।
2023-04-22