-नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर कसा तंज
जयपुर, 11 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : टोंक जिले में पायलट का विमान, ऑटो पायलट मोड पर उड़ता रहा और टोंक की धरती पर कम उतरा है। यह जो आरपीएसी में भ्रष्टाचार की बात करते है और भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक यात्रा निकालते है पर सीडब्ल्यूसी के सदस्य का ओहदा मिलते ही उनकी आवाज बंद हो जाती है। इस बार टोंक में भी राजनीति करवट बदलेगी।
यह बात नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को टोंक में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही। राठौड़ ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा राजस्थान में तुष्टिकरण का तांडव होता रहा है। सूबे में पीएफआई की स्टूडेंट विंग को अनुमति मिलती है, पर जब कोई धार्मिक कार्यक्रम आता है, तो डीजे पर पाबंदी और धारा 144 लगा दी जाती है। राजस्थान में कांग्रेस की शर्मनाक हार होगी। पूर्व सीएम वसुंधरा संबंधी सवाल पर वे बोले-राजे की उपेक्षा का सवाल ही नहीं उठता, वह हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। हमारी पार्टी कांग्रेस नहीं है, जिसमें जिसे नाकारा और निकम्मा कहा जाता है, वही पायलट है।
2023-10-11