अलग-अलग मैदानों पर शुरू हुई प्रतियोगिताएं, मेडिकल कॉलेज के मैदान पर हंगामा
जोधपुर। प्रदेश में खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज शनिवार को हो गया। राजस्थान सरकार की ओर से अब ग्रामीण के बाद पहली बार राजीव गांधी शहरी ओलंपिक का आयोजन करवाया जा रहा है। पिछले साल ग्रामीण ओलंपिक की सफलता के बाद शहरी ओलंपिक की शुरुआत की घोषणा की गई थी। शनिवार को जोधपुर शहर के अलग-अलग मैदानों पर यह प्रतियोगिताएं शुरू हुई। मुख्य कार्यक्रम मंडोर के अमृतलाल गहलोत स्टेडियम में हुआ जहां राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी और शहर विधायक मनीषा पवार ने कबड्डी खेल कर शुरुआत की। उद्घाटन समारोह में स्कूली छात्राओं ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। खिलाडिय़ों ने परेड निकाली, जिसकी मुख्य अतिथि ने सलामी ली।
नगर निगम उत्तर के आयुक्त अतुल प्रकाश व दक्षिण आयुक्त उत्सव कौशल ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण में लगभग 18 हजार से अधिक खिलाडिय़ों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और इन खिलाडिय़ों के लिए कुल 16 कलस्टर बनाए गए हैं। इनमें दक्षिण में 10237 व उत्तर में 8705 खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं पूरे जोधपुर शहरी क्षेत्र निगम उत्तर व दक्षिण के 8-8 के अलावा बालेसर, फलोदी, बिलाड़ा, पीपाड़ व भोपालगढ़ को शामिल किया गया है। जोधपुर शहरी क्षेत्र प्रभारी मूलसिंह चौहान के अनुसार यह आयोजन शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान, उम्मेद स्टेडियम, एमबीएम यूनिवर्सिटी, चौपासनी सीसै स्कूल, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ओल्ड कैम्पस, पोलिटेक्निक कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, सोमानी कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर प्रताप नगर, राउमावि काली बेरी, अमृतलाल स्टेडियम चैनपुरा, राजकीय बालिका उमावि महामंदिर, राउमावि डिगाड़ी के खेल मैदानों में होंगे। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट एवं दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
2023-08-05