पुरानी पेंशन योजना भी ऐसा ही मुद्दा है, जो चुनाव तक लगातार गर्म बना रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों विधानसाभा में कहा था कि यह हमारे कर्मचारियों का पैसा है और इसे लेने के लिए हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो भी हम जाएंगे, वहीं इसी मामले को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने साफ कर दिया कि यह पैसा राज्य सरकार को नहीं मिल सकता, क्योंकि नियमों में प्रावधान ही नहीं है। ऐेसे में अब यह साफ हो गया है कि इस मामले को लेकर भी दोनों सरकारों के बीच चुनाव तक बयानबाजी चलती रहेगी।
2023-02-22