जोधपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तीस जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट यलो जारी किया है। साथ ही कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि मई के पहले सप्ताह तक मौसम का मिजाज कुछ नर्म रहेगा और उसके बाद तापमान उछाल मारेगा।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब आंधी और बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बारिश के बीच कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के यलो अलर्ट के अनुसार जोधपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जालौर में मेगघर्जन, वज्रपात के अलावा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
बता दे कि पिछले करीब 15 दिनों से राजस्थान में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। मौसम में बदलाव के चलते ं तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली हुई है। आमतौर पर मई के महीने में जहां आम दिनों का तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है वहां जोधपुर शहर में आज अधिकतम तापमान 35 तथा न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से आने करीब पांच दिनों तक राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ की वजह से इसी तरह का मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के हिसाब से पश्चिमी विक्षोभ का परिसंचरण तंत्र भारत के आसपास बना हुआ है तथा एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व आसपास क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। यही वजह है कि राज्य के सभी संभागों में बारिश हो रही है।
2023-05-03