जोधपुर। प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के पूरे आसार हैं। बीते दिनों हुई बारिश और ओलों से खेतों में पकी फसलें खराब हो चुकी हैं। इस बीच मौसम में भी हल्की ठंडक है।
मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में तेज आंधी चलने और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम में हो रहे बदलाव से मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं चिकित्सकों की हड़ताल मरीजों के लिए कोढ़ में खास का काम कर रही है। अस्पतालों में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर में करीब 40 किलोमीटर तक की स्पीड से आंधी चलने के साथ ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, टोंक, उदयपुर और बाड़मेर-पाली में यलो अलर्ट जारी किया है।
2023-03-23