राजसमंद से बीजेपी सांसद और जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य दीया कुमारी ने केंद्र सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा- पीएम मोदी जैसा व्यक्तित्व सदियों में एक बार पैदा होता है, जिसने राष्ट्र के काम में अपने आप को समर्पित कर दिया।सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को नाथद्वारा के लालबाग चौराहे पर 127 करोड़ की लागत से बनने वाले नाथुवास, लालबाग अंडर पास और नाथद्वारा से राजसमंद तक 10 किलोमीटर सर्विस रोड कार्य के भूमिपूजन और सेमा में पीएमजीएसवाई के तहत 5.22 करोड़ से बनी खमनोर से दाबूंन सड़क का लोकार्पण कर यह बात कही।
कांग्रेस ने हर काम में कांटे बिछाए
2023-01-11