जयपुर। राजस्थान में शनिवार को राज्य सरकार का मंत्रिमंडल गठित हो गया। सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा को शपथ दिलाई गई। किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर से विधायक है। किरोड़ी लाल मीणा ने करीब 25 हजार से वोटों से जीत दर्ज की थी। किरोड़ी लाल मीणा ने करीब 25 हजार से वोटों से जीत दर्ज की थी। किरोड़ी लाल मीणा के बाद गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैया लाल चौधरी, सुमित गोदारा ने मंत्री पद की शपथ ली है। भजनलाल शर्मा ने 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सीएम की शपथ के साथ ही दो डिप्टी सीएम की शपथ भी हुई थी।
2023-12-30