जयपुर, (विसं) : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ वीरवार को दिल्ली पहुंचे और देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उनकी गृहमंत्री से देश-प्रदेश के हालात पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि जिस प्रकार से राजस्थान भाजपा के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं उसके चलते भारी बहुमत से भाजपा सत्ता में वापसी करेगी। राठौड़ ने आश्वासन दिया है कि शीर्ष नेतृत्व से जो भी आदेश व गाइड लाइन आएगी उसके अनुसार स्टर्जी बनाकर काम करेंगे और जनता हित की आवाज लगातार उठाते रहेंगे।
2023-04-14