बेसहारों का सहारा बन रहे
जोधपुर। प्रदेश भर में राज्य सरकार द्वारा गत 24 अप्रेल से चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप आमजन के बेहद लाभदायक साबित हो रहे हैं।
स्थाई महंगाई राहत केम्प देचू में नेत्रहीन सहाबुद्दीन को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं की जानकारी मिली तो उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। 7 योजनाओं के गारंटी कार्ड प्राप्त होते ही सहाबुद्दीन ने राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य की संवेदनशील सरकार द्वारा गरीबों के हित में चलाई जा रही ये योजनाएं अविस्मरणीय है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्रत्येक योजना लाभार्थियों के हितों के लिए बेहतरीन काम कर रही हैं। इसके लिए अल्लाह थाने दुआ दे। इन केम्प की बदौलत उन्हें मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा इन्दिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना सहित कुल 7 योजनाओं के मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड माननीय विधायक किसना राम विश्नोई और शिविर प्रभारी जवाहर राम चौधरी से प्राप्त हुए तो वह बहुत खुश हुए और कहा कि ये योजनाएं जहां आमजन को आर्थिक संबल देती है वहीं जीवन जीने का हौसला भी देती है। मेरे 6 पुत्रियां हैं और घर खर्च मुश्किल से चल रहा था इन योजनाओं की बदौलत अब मेरा ओर मेरी बच्चियों का वर्तमान और भविष्य दोनों ही सुरक्षित हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिल से आभार, शुभकामनाएं और उन्हें अल्लाह दुआ दे।
आठ योजनाओं में पंजीकरण
जिले के चामू पंचायत समिति के ग्राम लोडता हरिदासोता में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में 61 वर्षीय रसु कंवर का मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना, मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (स्वयं एवं पत्नी) में पंजीकरण हुआ एवं मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किया गया। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले रसु कंवर के परिवार वाले को जब गारंटी कार्ड मिले तो उनके चेहरे पर राहत भरी मुस्कान दिखी और उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने होश संभाला है तब से पहली बार उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इतने बडे स्तर पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने का अभियान पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में उन्होंने पंजीकरण कराया है उनसे मिलने वाले लाभ से उन्हें व उनके परिवार को आर्थिक संबल तो प्राप्त होगा ही साथ ही अधिक खर्च की चिंता भी नहीं सताएगी। इसी प्रकार ग्राम लोडता हरिदासोत में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में 30 वर्षीय सुमित्रा पत्नि बंशीलाल के जनाधार पर परिवार को शिविर प्रभारी मधुलिका सींवर ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू 100 यूनिट बिजली योजना सहित कुल 7योजनाओं में पंजीकरण कराया।
बुढ़ापे का सहारा बन रही सरकार
महंगाई राहत कैंप जालेली दईकड़ा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 60 वर्ष से ऊपर जरूरतमंद वृद्धजनों को विधायक हीरालाल मेघवाल द्वारा छडी वितरित की गई। बुढ़ापे में सरकार का इस तरह सहारा बनने पर अणदाराम, भंवरलाल, अंबालाल एवं रामूराम के चेहरे खुशी से खिले उठे। सभी ने राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिविर प्रभारी श्रीमती अपूर्वा परवाल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भजनलाल बिश्नोई एवं विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
कैम्प के स्थलों में किया गया बदलाव
जोधपुर। जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प-2023 के स्थाई-अस्थाई कैम्प स्थलों में स्थान परिवर्तन किया गया है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक घंटियाली में राजीव गांधी सेवा केन्द्र चाखू के स्थान पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत रड़का बेरा में तथा राजीव गांधी सेवा केन्द्र लूूणा के स्थान पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत बरजासर में, ब्लॉक फलौदी में कार्यालय ग्राम पंचायत ननेउ के स्थान पर कार्यालय ग्राम पंचायत सांवरीज तथा कार्यालय ग्राम पंचायत बैंगटी कला के स्थान पर कार्यालय ग्राम पंचायत बावडी कला नवीन कैम्प स्थल होंगे।