Rajasthan elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवम्बर को वोटिंग पड़ेगी। शनिवार दोपहर को अचानक राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई। बहुत दिनों के इंतजार के बाद भाजपा ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें उसने 83 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। ठीक कुछ देर बाद कांग्रेस ने बहुप्रतीक्षित अपनी पहली लिस्ट जारी कर सबको चौंक दिया। कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसके बाद बसपा ने भी 10 उम्मीदवारों के नामों का खुलासा किया। भाजपा की दूसरी लिस्ट में कई बड़ी बातें आपको हैरान करेंगी। जानें वो दस बातें –
1- नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का चूरू से टिकट काटकर तारानगर से दिया गया है। वे पहले भी तारानगर से चुनाव लड़ चुके हैं।
2- वसुंधरा राजे झालरापाटन से ही पांचवी बार चुनाव लड़ेंगी।
3- वसुंधरा के समर्थक प्रताप सिंह सिंघवी को छाबड़ा सीट व कालीचरण सराफ को मालवीय नगर से टिकट मिला है।
4- कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है।
5- बीकानेर राजघराने से संबंध रखने वालीं सिद्धि कुमारी बीकानेर पूर्व से चुनाव लड़ेंगी।
6- कांग्रेस से भाजपा में आईं पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बनाया गया है।
7- पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी की सीट चेंज कर दी है। इस बार उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर सीट की जगह चित्तौड़गढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है। जयपुर की विद्याधर नगर सीट से इस बार भाजपा ने सांसद और जयपुर के पूर्व शाही घराने से ताल्लुक रखने वालीं दीया कुमारी को टिकट दिया है।
8- राजसमंद से दिवंगत भाजपा नेता रहीं किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दिया गया है।