Rajasthan Election 2023: कांगेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 43 उम्मीदवारों को दिया टिकट

Share:-

Rajasthan congress candidates second list : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

Rajasthan congress candidates second list : जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी ने बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, अंता से प्रमोद जैन भाया, सिविल लाइंस से प्रतापसिंह खाचरियावास, आदर्श नगर से रफीक खान,किशनपोल से अमीन कागजी, निम्बाहेड़ा से उदयलाल आंजना,केकड़ी से रघु शर्मा, पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ,मांडल से रामलाल जाट, नोखा से सुशीला डूडी,रामगढ़ से जुबैर खान, बानसूर से शकुंतला रावत,वैर से भजनलाल जाटव, लालसोट से परसादी लाल मीणा,फतेहपुर से हाकम अली, दूदू से बाबूलाल नागर को टिकट दिया है।

पहली सूची में किसी भी विधायक का नाम नहीं काटकर पुराने चेहरे ही रिपीट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *