राजस्थान में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू हो गया है। प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेशभर में 422 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 104 संक्रमित मरीज जयपुर में है। जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2340 पर पहुंच गई है।
हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार रविवार को जयपुर में 104, जोधपुर में 65, भरतपुर में 52, नागौर में 43, उदयपुर में 32, बीकानेर में 29, सीकर में 25, झालावाड़ में 13, चित्तौड़गढ़ में 10 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि बीते 24 घंटो में बीकानेर, नागौर और पाली में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिसके बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा जयपुर में 1420, अलवर में 999, कोटा में 786, चित्तौड़गढ़ में 681, टोंक में 528 बीकानेर में 510, उदयपुर में 440 मरीज मौजूद हैं। हालांकि प्रदेशभर में 137 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
बता दे कि राजस्थान में 2 दिन पहले राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राजयपाल से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान में फिलहाल जो मरीज बढ़ रहे हैं। उनमें ज्यादातर मामले नए वेरिएंट XBB 1.16 के हैं। जो काफी तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है। हालांकि राहत की बात यह है कि इसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर मरीज में केवल हल्के खासी, बुखार और जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं। मरीज को खासी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है। बावजूद इसके इस संक्रमण से मरीज खुद ही तीन-चार दिन में ठीक हो रहे हैं।