Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान की इस सीट पर जीजा-साली के बीच होगी कांटे की टक्कर

Share:-

Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। तीसरी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। इस सूची में एक मंत्री रमेश चंद मीना और 11 विधायकों को शामिल किया गया है। गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को टिकट दिया गया है। करौली से बसपा विधायक लाखन सिंह को मौका दिया गया है। कांग्रेस ने पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। कांग्रेस अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 95 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। धौलपुर विधानसभा सीट से शोभारानी कुशवाहा को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने किसे कहां से दिया टिकट

कांग्रेस ने तारानगर से नरेंद्र बुडानिया, रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, सीकर से राजेन्द्र पारीक, बगरू से गंगा देवी वर्मा, नगर से वाजिब अली, धौलपुर से शोभारानी कुशवाह, करौली से लाखन सिंह मीना, सपोटरा से रमेश चंद मीना, बांदीकुई से गजराज खटाणा, गंगापुर से रामकेश मीना, देवली-उनियारा से हरीश चन्द्र मीना, मसूदा से राकेश पारीक, पचपदरा से मदन प्रजापत, रेवदर से मोतीराम कोली, झाड़ोल से हीरा लाल दरांगी, सहाड़ा से राजेन्द्र त्रिवेदी, केशोरायपाटन से सी एल प्रेमी बैरवा और बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है।

धौलपुर विधानसभा सीट पर होगा रोचक मुकाबला

कांग्रेस उम्मीदवारों की इस सूची में धौलपुर विधानसभा सीट से हाल में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली शोभारानी कुशवाहा को टिकट दिया गया है। राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। भाजपा ने धौलपुर सीट से डॉ. शिवचरण कुशवाह को टिकट दिया है। शिवचरण कुशवाहा और विधायक शोभारानी कुशवाह का आपस में जीजा-साली का रिश्ता है। ऐसे में इस सीट से जीजा और साली के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *