मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम सात बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में वे पार्टी आलाकमान के साथ बैठक करेंगे। ऐसे में मंत्रिमंडल गठन की कवायद एक बार फिर तेज होती दिख रही है
तय हो सकती है शपथ की तारीख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल गठन से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चा है कि सीएम शर्मा दिल्ली में भाजपा हाईकमान के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। इस दौरान मंत्रियों के नामों पर फाइनल मोहर लग सकती है। वहीं, नए मंत्रियों की शपथ की तारीख भी तय हो सकती है।
डेढ़ घंटे चली थी बैठक
इससे पहले दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल गठन को लेकर पार्टी आलाकमान के नेताओं के साथ करीब डेढ़ घंटे बैठक की थी। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा समेत अन्य नेता मौजूद थे।
20 मंत्री बनाए जा सकते हैं
सूत्रों की मानें तो प्रदेश की नई सरकार में 20 मंत्री बनाए जा सकते हैं। आने वाले दो-तीन दिन में मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। इसके बाद राजस्थान सरकार की पूरी टीम का चेहरा सामने होगा।