राजस्थान में भाजपा की ही सरकार बनेगी : धामी

Share:-

कोटा 21 सितंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में आने वाल मे चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को जिस तरह भारी जनसमर्थन मिल रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान की जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। धामी ने कहा कि राजस्थान की जनता अब गहलोत सरकार द्वारा की जा रही लुभावनी घोषणाओं के झांसे में नहीं आने वाली है ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने गुरुवार सवेरे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले पांच साल तक राजस्थान की जनता को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया है। जल जीवन मिशन योजना इसका बड़ा उदाहरण है। मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर की परिवर्तन यात्रा से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दुरी क्यों बने हुए हैं इस पर सीएम धामी ने कहा कि पार्टी में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। राजे की कल ही फोन पर यात्रा के संंबंध में फोन पर उनकी बात हुई थी। पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है। छोटी-मोटी बातें चलती रहती है।

सीएम धामी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। महिला अपराधों में राजस्थान पहले नम्बर पर है। राजस्थान की टूटी सड़कें देखकर पता चल जाता है कि विकास की स्थिति क्या है।

उन्होंने फिर दोहराया कि डबल इंजन की सरकार होगी तो विकास ज्यादा होगा। इसलिए राजस्थान की जनता भी सत्ता की कड़ी जोड़ने की की तैयारी में हैं। धामी ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में राजस्थान में हिन्दुओं के त्योहार धूमधाम से मनाने तक पर रोक लगा दी है। सीएम ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का बखान भी किया।

सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलने वालों को जनता सबक सिखाएगी

इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन की संज्ञा देकर वह बोले तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के बेटे सनातन धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनियां गांधी ने कोई टिप्पणी नहीं की है। सनातन धर्म के खिलाफ लगातार अपमानजनक टिप्पणियां की जा है। सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलने वालों को जनता सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *