Share:-मृतक की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। उसका मुंह थोड़ा सा खुला हुआ था, मुंह में झाग व बाएं कान और नाक में खून आया हुआ था। गले में भी निशान के बाद खून जमा हुआ था। मौत की संदिग्धता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया था। 2023-01-11