राजस्थान में हर विधानसभा में मिनी मुख्यमंत्री पैदा कर दिए :- राजेन्द्र राठौड़

Share:-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राजेन्द्र राठौड़ ने बोले सरकार का जाना तय
सचिन पायलट को लिया निशाने पर

टोंक:राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष ओर भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ आज टोंक में भाजपा संगठन की एक बैठक में भाग लेने पंहुचे इस दौरान टोंक जिला प्रभारी रमेश बिधुड़ी भी उनके साथ मौजूद रहे बेठक से पहले मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कोंग्रेस की शर्मनाक हार होगी,मुख्यमंत्री जी राजस्थान में पिछली बार मुख्यमंत्री नंबर 1 बने थे और गए तो राजस्थान में झाड़ू फेरकर गए थे 21 आदमी छोड़कर गए थे और इस बार भी लेकर जाएंगे सब साथियों को एक साथ,उनके खुद के मंत्री बोलते है हमारी सरकार का अलाईमेंट खराब है राठौड़ ने राजस्थान की गुप्तचर एजेंसियों ओर सरकार को निशाने पर लेते कहा कि निश्चित राजस्थान की एजेंसिया फैल रही है इसी लिए इस तरह की घटनाएं राजस्थान में होती है,इस दौरान राठौड़ ने पायलट को भी निशाने पर लिया ।

सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि टोंक जिले में पायलट साहब का विमान ऑटो पायलट मोड़ पर उड़ता रहा ओर टोंक की धरती पर कम उतरा,राजस्थान में तुष्टिकरण का तांडव होता रहा है,राठौड़ ने सवाल उठाते हुए कहा कि PFI की स्टूडेंट विंग को तो अनुमति मिलती है राजस्थान में पर जब कोई धार्मिक कार्यक्रम आता है तो डीजे पर पाबंदी ओर धारा 144 लगा दी जाती है ।

राठौड़ ने राजस्थान में वसुंधरा राजे की उपेक्षा के सवाल पर कहा कि वसुंधरा जी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है इस लिए उनकी उपेक्षा का तो सवाल ही नही उठता है उन्होंने इसी सवाल के दौरान कोंग्रेस ओर सचिन पायलट पर बीना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि यह कोंग्रेस नही है जिसमे नकारा ओर निकम्मा कहा जाता वही पायलट है यह जो आरपीएसी में भृष्टाचार की बात करते है और भृष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक यात्रा निकालते पर CWC के मेम्बर बनते ही उनकी आवाज बंद हो जाती है इस बार टोंक में भी राजनीति करवट बदलेगी ।

टिकिट वितरण के बाद विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी है जिसमे कार्यकर्ताओ का सम्मान किया जाता है वसुंधरा जी हमारी सम्मानीय नेता है,टिकिट कमेटी में वह भी है ।वही राठौड़ ने टिकिट को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन और बाहरी उम्मीदवारों के विरोध पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ की पार्टी है और कोई भी कार्यकर्ता कही से भी चुनाव लड़ सकता है यह विरोध प्रदर्शन साधारण सी बात है इसे समय रहते मैनेज कर लिया जाएगा क्यो की कार्यकर्ता का कर्म क्षेत्र कही भी हो सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *