-मैनेजमेंट व टेक्निकल एजुकेशन हासिल कर चुके युवाओं के लिए बनेगी विशेष डेस्क
जयपुर, 17 सिंतबर (विसं) : सीतापुरा के जेइसीसी में 22 से 24 सितंबर तक प्लास्टिक और एग्रो इंडस्ट्री प्रदर्शनी राज प्लास्ट आयोजित की जाएगी। जिसका उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत करेंगे। प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन राजस्थान और पीएचडीसीसीआई कि इस प्रदर्शनी में राज्य और केंद्र सरकार भी सहयोग कर रही है। प्रदर्शनी के लिए स्पेशल डेस्क बनाई जाएगी। जहां मैनेजमेंट और टेक्निकल एजुकेशन हासिल कर चुके युवा अपने बायोडाटा जमा कर सकेंगे।
उनको पीएमएआर की ओर से संबंधित मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों और कंपनियों तक पहुंचाया जाएगा। कंपनियां इनमें से अपनी जरूरत के अनुसार युवाओं का चयन करेंगी। राज प्लास्ट अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत ने कहा कि तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस प्रदर्शनी से राजस्थान में औद्योगिक विकास की नई झांकी पेश की जाएगी। युवा उद्यमियों को दुनिया की सबसे उन्नत प्लास्टिक उद्योग से संबंधित तकनीक की जानकारी मिलेगी। अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने कहा कि राजस्थान की प्लास्टिक इंडस्ट्री में अपार संभावनाएं हैं। पेट्रोलियम रिफाइनरी बनने के बाद युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे। देश में पहली बार इंडस्ट्रियल एग्जिबिशन में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है।
पीएचडी चैंबर राजस्थान के अध्यक्ष दिग्विजय डाबरिया का कहना है कि राज प्लास्ट में प्लास्टिक और एग्रो उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक इंडस्ट्री के विकास पर विशेषज्ञ विशेष सत्रों में चर्चा करेंगे। राज प्लास्ट आयोजन कमेटी की बैठक में राज प्लास्ट अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत, एसोसिएशन अध्यक्ष श्रवण शर्मा, महासचिव टीआर गट्टानी, उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष संजय धानुका, पूर्व महासचिव उदय भुवालका मौजूद रहे।