8 जनवरी 2024 तक आबूरोड तक संचालित होगी जोधपुर-साबरमती रेलसेवा

Share:-

9 जनवरी 2024 तक साबरमती के बजाय आबूरोड से जोधपुर के लिए चलेगी

तकनीकी कार्य के कारण रेलसेवा रहेगी प्रभावित

आबूरोड, 16 दिसंबर (ब्यूरो): पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद एवं साबरमती स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य करवाया जा रहा है। इससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 16 दिसंबर 2023 से 8 जनवरी 2024 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा आबूरोड तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 17 दिसंबर 2023 से 9 जनवरी 2024 को साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *