एटीएस अजमेर जेल से लेकर आई उदयपुर, भारी सुरक्षा के बीच में कोर्ट में किया पेश
उदयपुर, 17 मई(ब्यूरो)। जिले के जावरमाइंस क्षेत्र में रेलवे के ओडा ब्रिज ब्लास्ट मामले के दो आरोपियों को राजस्थान एटीएस ने उदयपुर की अदालत में पेश किया।
अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से बुधवार को एटीएस ओड़ा ब्रिज ब्लास्ट के दो आरोपियों को उदयपुर लेकर पहुंची। उन्हें यहां अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम—2 में पेश किया। इस बीच समूचा कोर्ट परिसर छावनी बना रहा। अदालत ने दोनों की न्यायिक अवधि बढ़ा दी।
जिले के जावर माइंस इलाके में नवंबर माह में ओडा ब्रिज पर उदयपुर —असरवा ब्रॉड गेज ट्रेन शुरू किए जाने के कुछ दिन बाद रेलवे ट्रेक पर ब्लास्ट हुआ था। जिसके चलते रेलवे लाइन को बड़ा नुकसान पहुंचा तथा उदयपुर—असारवा ट्रेन को एक दिन के लिए रद्द करना पड़ा। रेलवे ने दिन—रात मेहनत कर इस ट्रेक को दुरूस्त कर लिया और ट्रेन संचालन शुरू हो पाया। इस मामले की जांच कर रही एटीएस ने आठ जनों को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि क्षेत्र के फूल सिंह मीणा ने अपने दो मित्र और एक नाबालिग के साथ मिलकर खनन विस्फोट में उपयोग लिए जाने वाले डेटोनेटर से यह विस्फोट किया था। मामले की जांच कर रही एटीएस ने विस्फोट करने वाले आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद अवैध रूप से खनन विस्फोटक बेचने वाले तथा उपलब्ध कराने वालों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अभी तक पकड़े गए सभी आठों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और किसी भी आरोपी को जमानत नहीं मिल पाई।