रेलकर्मियों को पेंशन मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष: मेहता यूपीआरएमएस की बैठक आयोजित

Share:-

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस) के जोनल अध्यक्ष व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर)के सहायक महासचिव विनोद मेहता ने कहा कि पेंशन रेल कर्मचारी का हक ही नहीं बल्कि उसके द्वारा दी गई सेवाओं का सम्मान है। रेलकर्मियों सहित समस्त केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जब तक पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होगी तब तक फेडरेशन व यूपीआरएमएस संघर्ष जारी रखेगी। इसीके तहत प्रत्येक माह की 21 तारीख को पूरे देश में संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। विनोद मेहता ने यह विचार यूपीआरएमएस जोधपुर लाइन शाखा की ओसियां में आयोजित शाखा परिषद की बैठक के बाद रेल कर्मियों की सभा में व्यक्त किए।
विनोद मेहता ने कहा कि कोरोनाकाल में रेल कर्मियों ने निर्धारित समय से ज्यादा लगातार काम किया था। जिस तरह सीमा पर सैनिक काम करता है, उसी तरह रेल कर्मी भी 24 घंटे काम करता है और रेलकर्मी भी सैनिकों की तरह पुरानी पेंशन का हकदार है। पुरानी पेंशन के लिए यदि संसद का घेराव भी करना पड़ेगा तो उसके लिए भी फेडरेशन तयार है। मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि ट्रैकमैन रेलवे की महत्वपूर्ण कड़ी है तथा 4200 ग्रेड पे शीघ्र ही मिल जाएगा। इसी तरह पॉइंट्समेन जो अभी 1800 व 1900 ग्रेड पे में है, उनके लिए भी 4200 ग्रेड पे के लिए संघ प्रयास कर रही है। रेल कर्मियों के माता पिता को मानार्थ पास एवं इंडोर, आउटडोर चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए भी संघ प्रयासरत है। मेहता ने सभी कैडर के लिए ई आई रोस्टर लागू करवाने की जरूरत बताते हुए जोधपुर रेल मंडल के आवासों की जर्जर हालत को सुधारने और गैंग हट सहित पूरे लाइन सेक्शन में पीने की पानी की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके समाधान की मांग की। इस अवसर पर उड़ीसा में कल हुई रेल दुर्घटना में मारे गए यात्रियों और प्रयाग में रनओवर हुए ट्रैकमैन योगेंद्र प्रताप सिंह के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। भरत जोशी ने सभा का संचालन किया।
इससे पहले ओसियां पहुंचने पर विनोद मेहता का जोनल कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा, जोधपुर मंडल सचिव एनजे सिंह, मंडल अध्यक्ष पारस चौधरी सहित मंडल व शाखा पदाधिकारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। जोधपुर लाइन शाखा के सचिव एससी उपाध्याय, अध्यक्ष मुकेश मीना ने स्वागत भाषण दिया। शाखा उपाध्यक्ष खेमचंद मीना, अशोक राय, बाबूराम कुरील, आर के व्यास, विकास जोशी व पूरन गुर्जर ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *