– देर रात रेड डाली: प्वाइंट मैन से चार्जशीट की धमकी देकर ली 5 हजार रिश्वत राशि की बरामद
बांदीकुई 9 मई: रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे के टीआई ओम प्रकाश शर्मा के निवास पर सोमवार देर रात जयपुर से आई सीबीआई की टीम ने रेड डाल कर प्वांइटस मैन से किसी मामले में चार्ज शीट देने की धमकी देकर वसूली गई पांच हजार रुपए की रिश्वत की राशि बरामद की। सीबीआई की टीम टीआई को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर जयपुर ले गई।
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि अलवर में कार्यरत रेलवे के प्वांइटस मैन चंद्रप्रकाश द्वारा सीबीआई में शिकायत दी गई थी कि टीआई ओमप्रकाश शर्मा किसी मामले में चार्ज शीट देने की धमकी देकर 7 हजार रुपए की रिश्वत की राशि मांग रहे हैं। शिकायत का सत्यापन होने के बाद सीबीआई की टीम सोमवार रात करीब 11 बजे सीबीआई अधिकारी आशीष रस्तोगी के नेतृत्व में टीआई ओमप्रकाश शर्मा के रेलवे कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची। करीब एक घंटे की तलाशी के बाद टीम ने टीआई के घर से रिश्वत में ली गई पांच हजार रुपए की राशि को बरामद किया। टीआई ओम प्रकाश शर्मा बांदीकुई में 4 साल से कार्यरत है और बांदीकुई से लेकर अलवर तक के रेल मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक, पॉइंट्स को चेकिंग का कार्य करता हैं।