आबूरोड, 8 जून (ब्यूरो):उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार पालनपुर रेलखण्ड पर जेठी- चित्रासणी स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 847 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस दौरान गाडी संख्या 14821, जोधपुर- साबरमती रेलसेवा दिनांक 9 जून 23 तथा गाडी संख्या 14822 साबरमती- जोधपुर रेलसेवा 10 जून 23 को रद्द रहेगी।
2023-06-08