जोधपुर। रेलवे द्वारा भगत की कोठी-उधना-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक रेलसेवा (04 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी-उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दस जून से एक जुलाई तक (04 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 16.00 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को 04.00 बजे उधना पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04814 उधना-भगत की कोठी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 11 जून से दो जुलाई तक (04 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को उधना से 05.50 बजे रवाना होकर 18.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा व भ्रच स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2023-06-06