-राहुल की सदस्यता रद्द करने के एससी आदेश से कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल
-राजस्थान चुनाव में नई ऊर्जा, उत्साह के साथ मैदान में उतरेंगे कांग्रेसी
-मानगढ़धाम की राहुल गांधी की जनसभा का नजारा अब पूरी तरह बदलने का दावा
जयपुर, 4 अगस्त (विशेष संवाददाता) : मोदी के सरनेम मामले में अपनी सांसद की सदस्यता गंवाने वाले राहुल गांधी के लिए शुक्रवार को दिन राहत देने वाला साबित हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी के पक्ष में निर्णय देकर कांग्रेसियों को ऑक्सीजन प्रदान कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह का माहौल है। वहीं चुनावी मोड में चल रहे प्रदेश में इसको लेकर अलग ही जोश व उत्साह कांग्रेसियों में नजर आ रहा है। कांग्रेसियों का कहना है कि एक बार फिर उनके यूथ आईकॉन संसद में सत्ताधारी दल से सवाल पूछकर उनकी परेशानी बढ़ाते नजर आएंगे। वहीं 9 अगस्त को बीकानेर के मानगढ़धाम में राहुल गांधी की जनसभा को लेकर कार्यकर्ता अलग ही जोश व उत्साह से जुट गए हैं। इनका दावा है कि मानगढ़धाम की राहुल गांधी की रैली अब नए ही कलेवर में नजर आएगी।
1. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योज्य है। इससे देश की जनता में एक बार फिर न्याय के प्रति आस्था बढ़ेगी। राहुल गांधी हमारे आईकॉन है और इस निर्णय के बाद अब एक बार फिर वह संसद में दहाड़ते नजर आएंगे। साथ ही वह एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्र की सरकार से सवाल पूछते नजर आएंगे। इस फैसले को राजस्थान चुनाव पर असर को लेकर अलोरिया कहते हैं कि वह खुद बगरू विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और शुक्रवार को दिनभर हर घर में इसको लेकर चर्चा थी। बगरू में कई जगह लोगों ने अपनी खुशी का इजहार भी किया। मानगढ़धाम में 9 अगस्त की राहुल गांधी की रैली पीएम नरेंद्र मोदी की 8 सभाओं पर भी भारी पड़ेगी।
2. प्रदेश महासचिव राजेंद्र यादव कहते हैं कि निश्चित रूप से आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योज्य है। हमारा शेर एक बार फिर संसद में दहाड़ेगा। मणिपुर मामले को लेकर राहुल गांधी एक बार फिर पीएम से सवाल पूछते नजर आएंगे। इस घटना ने साफ कर दिया कि कोई कितना भी ताकतवार हो जाए लेकिन न्यायालय के सामने उसे भी घुटने टेकना ही पड़ेंगे। आखिरकार जब आप सब कुछ सही कर रहे हो, तो फिर संसद में जवाब देने में क्यों भयभित हो। खैर राहुल गांधी के पक्ष में फैसला आने से प्रदेश में कांग्रेस ओर अधिक उत्साह से चुनावी मैदान में मोर्चा संभालेंगे।
3. पार्षद व कांग्रेसी नेता रोहिताश सिंह चौहान कहते हैं कि राहुल गांधी हमारी पार्टी को अपने पसीने से सींच रहे हैं। आज जो फैसला आया वह स्वागत योज्य है। चुनावी साल के चलते यह राजस्थान के लिए बहुत ही अहम है। अब हम सभी ओर अधिक उत्साह से आगे बढ़ेंगे और चुनाव में बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। चौहान ने कहा कि राहुल गांधी प्यार बांटते हैं और बीजेपी नफरत लेकिन अंत में प्यार की ही जीत होती है।
4. पार्षद व कांग्रेसी मनोज मुदगल कहते हैं कि हम पहले दिन से सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारे नेता राहुल गांधी ने जो भी कहा और जो भी कर रहे हैं वह देश की जनता के लिए कर रहे हैं। सवाल भी पूछते हैं, तो वह देशवासियों के लिए और उनकी तमाम समस्याओं एवं देश को तरक्की के पथ पर ले जाने के लिए ही उनका एकमात्र विजन है। राहुल गांधी हर समाज, धर्म को प्यार बांटते हुए एकता के सूत्र में पिरोकर आगे बढऩे के अभियान में लगे हैं।
5. प्रदेश महासचिव देशराज मीणा कहते हैं कि यह सत्य की जीत है, लोकतंत्र ओर अधिक मजबूत होगा। न्यायपालिका पर लोगों को विश्वास बढ़ेगा, नफरत फैलाने वालों की एक बार फिर हार हुई है। प्यार बढ़ाने वाले अब ओर तेजी से आगे बढ़ेंगे। इस समय हम मानगढ़धाम में राहुल गांधी की जनसभा की तैयारियों में लगे हैं और इसमें जो भीड़ उमड़ेगी वह बीजेपी की नींद अवश्य उड़ा देगी।
6. कांग्रेस प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी कहते हैं कि सही समय पर सही निर्णय कांग्रेस के पक्ष में आया है। इससे कांग्रेसियों में उत्साह का संचार होगा और राजस्थान चुनाव में इस बार हम रिपीट कर बीजेपी के सारे भ्रम तोड़ देंगे। राहुल गांधी पर जो कार्रवाई की गई वह सत्य की आवाज दबाने की कोशिश थी। बावजूद वह ना तो झुके ना ही टूटे बल्कि ओर अधिक मजबूत होकर उभरे। चतुर्वेदी का कहना है कि अब हमारा एक-एक कार्यकर्ता ओर अधिक उत्साह व जोश के साथ मैदान में नजर आएगा।
2023-08-04