राहुल गांधी 24 को जयपुर शहर में, गांधी वाटिका का लोकार्पण व नए कार्यालय का करेंगे भूमिपूजन

Share:-

-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी आएंगे, 52 हजार बूथ अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता को करेंगे संबोधित
-कांग्रेस के पोस्टरों में सचिन पायलट को नहीं मिली जगह, सियासी चर्चाओं का शुरू हुआ दौर

जयपुर, 22 सितंबर (विशेष संवाददाता) : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज शनिवार को जयपुर आ रहे हैं। वह राजधानी के मानसरोवर में बनने वाले पार्टी के आधुनिक दफ्तर निर्माण के भूमिपूजन और सेंट्रल पार्क के समीप बनी गांधी वाटिका का लोकार्पण करेंगे। कांग्रेस ने इसको लेकर पार्टी कार्यालय से लेकर कई जगह पोस्टर लगाए हैं और इसमें सचिन पायलट का फोटो गायब है। पोस्टर में सचिन को जगह नहीं मिलने से उनके समर्थक नाराज हैं, तो पार्टी में एक बार फिर सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर आकर मानसरोवर शिप्रा पथ में कांग्रेस के नए भवन के भूमिपूजन में शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी ने मानसरोवर के शिप्रा पथ पर हाउसिंग बोर्ड से नए भवन के लिए जमीन ली है। कांग्रेस के प्रोग्राम में प्रदेश के 52 हजार बूथ अध्यक्षों को बुलाया जाएगा। साथ ही सभी पीसीसी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों की भीड़ जुटेगी। पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि सभा में करीब 60-70 हजार लोगों की भीड़ को राहुल व खरगे के अलावा सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट, सह प्रभारी सहित कई अन्य नेता संबोधित करेंगे।

80 करोड़ से बन रहा ऑफिस :
कांग्रेस पार्टी का प्रदेश कार्यालय छह हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनाया जाएगा और इसके निर्माण पर करीब 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें अलग-अलग स्तर के कॉन्फे्रंस हॉल के अलावा अध्यक्ष समेत तमाम पीसीसी और विभागों के पदाधिकारी के कक्ष होंगे। मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों के ब्लॉक भी बनाए जाने की तैयारी है। कांग्रेस सोशल मीडिया से लेकर रिसर्च टीम के ऑफिस और लाइब्रेरी समेत अन्य विशिष्ट रूम भी बनाए जाएंगे। इसमें ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जाएगा, जिसमें कांग्रेस जॉइन करने वालों और समय-समय पर पुराने कार्यकर्ताओं को स्पेसिफिक ट्रेनिंग और कांग्रेस की रीति-नीति के साथ ट्रेनिंग दी जा सकेगी। इसी प्रकार गांधी वाटिका के निर्माण पर करीब 85 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसके माध्यम से महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से लोग रू-ब-रू हो सकेंगे।

पोस्टर से पायलट गायब, गुटबाजी बढऩे की आशंका :
राहुल गांधी व खरगे के राजधानी आने पर कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर हैं। कांग्रेस मुख्यालय भवन से लेकर कई जगह लगे पोस्टर, होर्डिंग्स में सचिन पायलट का फोटो पार्टी में गुटबाजी को हवा देता नजर आ रहा है। जबकि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खरगे, रंधावा, सीएम, डोटासरा, यूडीएच मिनिस्ट्रर शांति धारीवाल के फोटो हैं, लेकिन पायलट को इसमें जगह नहीं मिलने से यह सियासी मुद्दा बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *