बेंगलुरु, 23 अप्रैल : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से जुट गई हैं। राज्य में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लग रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को विजयपुरा में रोड शो किया और वहां की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हर महीने महिलाओं को 2-2 हजार रुपए देंगे।
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने रोड शो के बाद कर्नाटक के लोगों से वादा किया है कि राज्य में हमारी सरकार आने के बाद कांग्रेस पार्टी हर परिवार को हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली, हर परिवार के सदस्य को हर महीने 10 किलो चावल, हर डिग्री होल्डर को हर महीने 3 हजार रुपए व डिप्लोमा होल्डर को हर महीने 1500 रुपए देगी।
राहुल ने रोड शो में मार्ग के दोनों ओर उमड़ी उत्साही भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कई लोग ‘राहुल, राहुल’ के नारे लगा रहे थे।
बसवन्ना की शिक्षाओं का अनुसरण नहीं करते मोदी: राहुल गांधी ने 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवन्ना की जयंती पर उनका उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के अन्य नेता केवल अपने भाषणों में लिंगायत समुदाय के इस महान दार्शनिक के बारे में बातें करते हैं पर उनकी शिक्षाओं का अनुसरण नहीं करते।
2023-04-24